स्मृति चिन्ह स्मारक पार्क,गेट, सड़क,चिकित्सा,केंद्र विद्यालय को शहीदों के नाम पर रखने की क्षेत्रीय युवाओं ने की मांग
संवाददाता रक्षिता बोरा
अल्मोड़ा क्षेत्र के शहीद जांबाज सिपाहियों की याद में उनके गांव में स्मृति चिह्न स्मारक पार्क, गेट, सड़क, चिकित्सा केंद्र व विद्यालय को शहीदों के नाम पर रखने की क्षेत्रीय युवाओं ने मांग की है। मामले में युवाओं के शिष्टमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि कई युवा सिपाई बॉर्डर में ड्यूटी के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हो जाते हैं। कहा कि उनमे से दो जांबाज सिपाही जागेश्वर विधानसभा के ध्याड़ी न्याय पंचायत के मिरगांव के भी शामिल है। जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। कहा कि दिनेश गैड़ा जो जम्मू कश्मीर में दो साल पहले दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हो गए थे। वहीं ग्राम चमतोला निवासी तरुण सिंह जो कुमाऊ रेजिमेंट की ट्रेनिंग के दौरान रानीखेत में शहीद हो गए। दोनों जवान अपने घर के इकलौते चिराग थे। युवाओं ने कहा कि देश सेवा में उनके बलिदान को याद रखने के लिए उनके नाम पर गांव और क्षेत्र में बने सार्वजनिक व पवित्र स्थानों जोड़ा जाए। जिससे की गांव के युवाओं को इन शहीद जांबाज सिपाहियों से देश सेवा की प्रेणा मिलेगी। आने वाली पीढ़ी इनके जीवन संघर्ष को याद रखेगी। युवाओं ने कहा कि घटना के समय क्षेत्रीय कई पार्टियों के जनप्रतिनिधियों का गांव में आना रहा। क्षेत्रीय विधायक व मंत्रियों ने भी ग्रामीणों को आस्वासन दिया शहीदों की याद में निर्माण कार्य किया जाएगा। क्षेत्र के सड़क,विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र को उनके नाम पर रखे जाने की बात भी कही गई। यहां जगदीश सिंह भैसोड़ा, हरीश सिह रैकवाल, हरीश सिंह भैसोड़ा, जीवन सिंह भैसोड़ा,गोपाल सिंह भैसोड़ा, गोकुल सिह भैसोड़ा, सोनू सिंह भैसोड़ा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।