स्मैक के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी के कोतवाली में ऑपरेशन वज्रपात अभियान के तहत नशे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हीरा नगर, भौटियापडाव, राजपुरा ,बनभूलपुरा इंदिरा नगर के क्षेत्र से 42 लोगों की काउंसलिंग की है । हल्द्वानी में जहां इन दिनों युवक स्मैक की लत में पकड़े जा रहे हैं । तो वही इन युवाओं में कई सप्लायर के तौर पर इस धंधे में लगे हुए हैं जहां पुलिस ने कोतवाली में स्मैक के खिलाफ महिलाओं समेत व्यक्तियों को लाकर काउंसलिंग की तो वही उन्हें शपथ भी दिलाई गई।
आप को बता दें कि पुलिस की छः टीमों ने ऑपरेशन वज्रपात के तहत अलग-अलग जगहों से नशे के सौदागरों जिसमें 5 महिलाओं समेत 40 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर कोतवाली में काउंसलिंग की। पुरे मामले में हल्द्वानी के सीओ सिटी प्रमोद शाह का कहना है कि स्थानीय तौर पर पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले संदिग्ध लोगों को टीमें बनाकर पकड़ा गया है जिसमें इन लोगों का किच्छा बहेड़ी बरेली और रामपुर के सप्लायर उसे भी संबंध रहे हैं उनका कहना है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के नेतृत्व में जिले में पुलिस ऑपरेशन वज्रपात अभियान के तहत इस समय नसे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
