स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी के थाना प्रभारी एएसपी सत्यनारायण प्रजापत व निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व मे उप निरीक्षक ब्रिजेश कुमार ने कांस्टेबल विशाल कुमार व कांस्टेबल अंकित कुमार के साथ व्यक्ति इमरान पुत्र छुटटन नि0 मो0 अंसारी वार्ड नं0 5 थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली को 12 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ मोहम्मदपुर चौराहा से गिरफ्तार किया तथा उपनिरीक्षक रणधीर सिंह ने हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह व कांस्टेबल विक्की सिंह के साथ वांछित अभियुक्त गोविन्द उर्फ अशोक पुत्र हरी सिंह उर्फ हरी शंकर व गजेन्द्र पुत्र हरी सिंह उर्फ हरी शंकर नि0गण मिर्जापुर औरंगाबाद थाना बहेडी जिला बरेली को नरायन नगला तिराहे से गिरफ्तार कर किया गिरफ्तार सभी युवकों को जेल भेज दिया गया।
