स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
डेस्क कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
उधम सिंह नगर जनपद के सीमात क्षेत्र खटीमा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खटीमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। खटीमा पुलिस ने 4 ग्राम के लगभग स्मैक के साथ एक आरोपी स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। युवाओं में लगातार बढ़ते जा रहे नशे खासकर स्मैक के प्रयोग के मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसके तहत खटीमा पुलिस ने अमाउ में एक आरोपी स्मैक तस्कर आहिल कसगर को लगभग 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ उनकी या कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
