


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी में महाविद्यालय डिग्री कालेज हल्द्वानी नैनीताल रोड स्तिथ पार्क में रंगमंच एव संस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हल्द्वानी के सभी कलाकारों एव अपने कुमाँऊ की विरासत लोकगीतों से आज भी अपने कुमाँऊ का नाम रोशन करते हैं ऐसे सभी कलाकारों के द्वारा प्रख्यात गायक, प्रतिभाशाली कलाकार, सरल एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री नवीन जोशी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एव दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की , हल्द्वानी निवासी प्रख्यात गायक विजय मेहता ने कहा कि कला जगत नवीन जोशी विलक्षण प्रतिभा को कभी नहीं भुला पायेगा, उनकी जगह को कोई नहीं भर सकता ज्ञात रहे 26/05/2020 को श्री नवीन जोशी का देहांत हो गया था,श्रद्धानजली अर्पित करने वालो मेंआनंद जोशी (जेष्ठ भ्राता)विक्की योगीविजय मेहतासंजय गोस्वामीगोविंद जोशीमंजीत सिंहगिरजेश तिवारीविनोद बेलवालकमल पन्तमनोज नैनवालमनोज दुबेदीप्ति जोशीकृष्णकांत भट्टगोविंद दिगारीराजीव सिंहप्रकाश जोशीहरीश भट्टवीरेंद्र कनवाल आदि मौजूद थे।
