स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की बड़ी लापरवाही, कोविड-19 में यूज करा हुआ सामान मिला कबाड़ी की दुकान पर
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली आज पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा सूचना मिली की बरेली रोड पर बार्शी ट्रेडर्स पर छापा मारा गया ।

जहां पर मात्रा में कोविड-19 के मरीजों में यूज हुई ग्लूकोस की बोतल पानी की बोतले सैंपल में यूज में नितिन और कैप आदि भारी मात्रा के अंदर कबाड़ की दुकान में पाया गया। सबसे बड़ी लापरवाही है कि सुशीला तिवारी में भर्ती मरीजों का बायोमेट्रिक सामान बाहर कैसे निकला
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। जहां एक तरफ शासन-प्रशासन महामारी को रोकने में लगा है।वहीं स्वास्थ्य विभाग वाह-वाह तो लूट रहा है लेकिन बड़ी लापरवाही सामने आई क्या इससे महामारी नहीं पहले की वही कबाड़ की दुकान के मालिक का कहना है कि मुझे नहीं पता है कि यह मेरी दुकान में कौन डाल गया है। सुशीला तिवारी का एक ठेकेदार है उसके द्वारा यह मटेरियल यहां पर डाला गया है ।लेकिन सबसे बड़ी बात है
