कालाढूंगी कोरोना संक्रमण घातक जैसी वाइरस को रोकने के लिए लॉकडाउन रहा। वहीं मंगलवार को कालाढूंगी में कोरोना वायरस से बेखौफ लोग सुबह 8 बजे से 10 बजे तक राशन-दूध-सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। सड़कें सूूनी रही। पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सड़कों पर बेरिकेड्स लगाकर बाहर से आने वाले एवं बेवजह घूमने वाले दुपहिया चालकों को रोक दिया।
और कई लोगों के नकद चालान भी किए गए इसके अलावा बिना बजह वाइक से घूमने बालो की गाड़ियों को सीज भी किया गया लाँक डाउन के चलते बाजारों में दुकानें, कार्यालय, नया गाँव मे पड़ने बाली तमाम फैक्ट्री को भी बंद कर दिया गया एवं अन्य संस्थान बंद रहे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अधिकांश लोग घरों में ही रहे, लेकिन बाहर से आने वाले व बेवजह घूमने वाले दुपहिया चालकों को पुलिस ने वापस लौटा दिया। पुलिस ने नया गांव तिराहा, नैनीताल तिराहा पर बेरिकेड्स लगाकर लोगों की बेवजह आवाजाही रोकी। पीकअप जीप, निजी माला बाहन टैक्सी आदि पूरी तरह बंद रहे।
मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित नगर का पुरा बाजार बंद रहा और लोगों को घरों से बाहर नहीं आने के लिए प्रशासन ने माइक पर मुनादी कराई। पूरे नगर में पुलिस की गाड़ी घुमाकर माइक पर घोषणा कराई कि लोग बिना वजह घरों से नहीं निकलें। लोगों ने दूध, सब्जी व परचून के सामान की खरीदारी की, लेकिन आपस में दूरी बनाते हुए जरूरी सामान खरीदा। अधिकांश लोग मास्क या स्कार्फ लगाकर ही निकले। बेवजह भीड़भाड़ नहीं होने दी गई। सब्जी की दुकान पर सुबह लोगो की कतार लगी रही कई जगह सब्जियों की दुकानों पर सब्जी खत्म हो गई और कई राशन की दुकानों पर राशन पूरी तरह नही मिल सका वही मेडिकल स्टोर पर भी लोगो की काफी भीड़ देखने को मिली