सड़क पर अतिक्रमण से घंटो लगा जाम
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा के मुख्य चौक से टनकपुर रोड पर सड़क पर किए गए अतिक्रमण से आज खटीमा नगर में सड़क पर घंटों जाम लग गया। जाम की वजह से आमजनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वही जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय एसडीएम निर्मला बिष्ट ने जहां दुकानों के आगे समान लगा कर सड़क को जाम करने वाले व्यापारियो की फटकार लगाई। खटीमा मुख्य चौक से टनकपुर रोड पर लगे लंबे जाम को हटाने पहुंची एसडीम खटीमा निर्मला बिष्ट ने जहां जाम खुलवाया।
वही दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे व्यापारियो के सामान को दुकानों के आगे से हटवाया। वही बमुश्किल जाम को एसडीएम द्वारा सड़क से खुलवा सड़क यातायात को सुचारू करवाया गया। वही एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने इस दौरान कहा कि सड़क के आगे दुकानदारों द्वारा सामान लगाए जाने से नगर का मुख्य मार्ग के सकरे हो जाने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है।इसलिए खटीमा नगर में जाम लगने पर उन्होंने मौके पर पहुँच टनकपुर रोड पर सड़क के अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों के सामान को हटाया गया है।साथ ही उन्हें सड़क पर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी जारी की गई है।अगर इसके बावजूद भी दुकानदार नही मानते है तो उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।जरूरत पड़ी तो प्रशासन सड़क पर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति
