रिपोर्टर गोपाल बर्गली
हंस फॉउंडेशन ने ओखलकाण्डा में 278 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की..
ओखलकाण्डा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत। कोंन्ता,पटरानी,चमोली गाजा,हरीशताल,गलनी गाजा,ऐठानी गाजा,लूगड़,कुण्डल,ककोड़ के गैना,सेत,बकड़िया,गाजा,नैथना,में हंस फ़ाउंडेशन के साैजन्य से प्रधान अध्यक्ष डीकर मेवाड़ी की अगुवाई में 278 विकलांग विधवा व असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करी..जिसमें प्रतेक परिवार को दस किलो आटा,दस किलो चावल,पाँच किलो आलू,दो किलो चीनी,आधाकिलो चायपत्ती,एक किलो प्याज़,एक किलो दाल,एक किलो तेल,साबुन कपड़े धोने का,साबुन नहाने
का,हल्दी,नमक,मिर्च,दिया जा रहा हैं.प्रधान डीकर मेवाड़ी ने बताया कोरोनो वायरस कोविड 19 की मार पूरा देश झेल रहा हैं जिससे हमारे देश में विगत 22 मार्च से लाँकड़ाउन हो रखा हैं जिससे विकासखण्ड ओखलकाण्डा के कई परिवार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु प्रभावित हैं जिसको देखते हूये हंस कल्चर सेंटर के संस्थापक परम पूजनीय भोले जी महाराज और करूणामयी माता मंगला जी की आसीम कृपा से ओखलकाण्डा के लिए राशन दिया गया जिसके लिए मेरे पूरे ओखलकाण्डा वाशियो की ओर से तहे दिल से धन्यवाद देते हूये महाराज जी एंव माता मंगला जी के हमेशा स्वस्थ रहने व उनकी लम्बी उम्र की भगवान से प्रार्थना करते हैं
राशन बाटने में..! राम सिंह, भूपाल सिंह,गोपाल मेवाड़ी,चन्दन सिंह, बरम राम,प्रह्लाद राम, राजेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्र, हरीश मेवाड़ी,विकेश मेवाड़ी, चन्दन फ़ौजी, कमल मेवाड़ी,मनोज मेवाड़ी














