
हज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
ब्यूरो कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
उत्तराखंड हज यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कोरोना के चलते , हज यात्रा 2021 के एक्शन प्लान में किये हैं कुछ बदलाव , जिसके लिए गॉइडलाइन जारी की जाएगी |हज यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन ,आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 तय की गई है . मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी होगी. यात्रियों का चयन जैसे पहले कुर्रादाजी जी से किया जाता था उसी तरीके से किया जाएगा लेकिन सिर्फ 18 से 65 साल के लोगों को ही हज की अनुमति होगी |
साथ ही बिना पुरुष रिश्तेदार के हज जाने वाली महिलाएं चार महिलाओं के बजाय सिर्फ 3-3 का ग्रुप बनाकर आवेदन कर सकेंगी |अगर आवेदन फार्म कोटे से अधिक जमा हुए तो जनवरी 2021 में लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा | उत्तराखंड की पहली उड़ान 26 जून और आखिरी उड़ान 13 जुलाई 2021 को है जो भी यात्री हज पर जाना चाहते हैं वह अपना ऑनलाइन आवेदन आज से ही शुरु कर दें
