
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

दिनांक 02/03/2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम एस आई किरपाल सिंह ,कानि० सुरेन्द्र यादव व कानि० परवेज ने रात्रि गश्त के दौरान २ लोगो को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए आकाश सागर पुत्र स्व० राजु सागर निवासी नई बस्ती आजादनगर उम्र-२२, मौ० नईम पुत्र सलीम निवासी करीम नगर थाना नौचंदी मेरठ को शनिबाजार रोड से गिरफ्तार किया सट्टे की खाई-बाडी करते हुए मिले इन दोनों लोगो के कब्जे से 5000 रूपए, सट्टा पर्ची, रजिस्टर , मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया ।ये लोग वट्श-अप पर भी खाई-बाडी करते है।और बढ़ी ही चालाकी से सटे के काम को अंजाम देते हैं गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों के ऊपर 110(G) की कार्यवाही की
