हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार पर हुए झूठे मुक़दमे को लेकर उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महा नगर इकाई हल्द्वानी ने किया घोर विरोध,मुकदमा तत्काल बापस लो……….
हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार पर हुए झूठे मुक़दमे को लेकर उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महा नगर इकाई हल्द्वानी ने किया घोर विरोध,मुकदमा तत्काल बापस लो
हल्द्वानी सोमवार को हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के खिलाफ उनके पड़ोसियों द्वारा लिखाई गई झूठी एफआईआर के विरोध में प्रदेशभर के पत्रकार मैं काफी रोष है जिसके चलते आज उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महा नगर इकाई हल्द्वानी के जिलाध्यक्ष विपिन चंद्रा के नेतृत्व में
सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के साथ हुई मामूली सी मारपीट की घटना को हरिद्वार कोतवाली में पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के परिजनों के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट के साथ-साथ पोस्को अधिनियम जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के द्वारा मनमाने ढंग से मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ नाराजगी जताते हुए। पुलिस बहुत देसी भवन हल्द्वानी में सभी पत्रकार साथियों ने एकत्रित होकर, माननीय एसपी सिटी महोदय को पत्रकारों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ दर्ज मुकदमा पूरी तरह झूठा है, पुलिस ने बिना जांच किए मुकदमा दर्ज कर दिया और अब उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
पुलिस की यह कार्यप्रणाली किसी दबाव में प्रतीत हो रही है। पत्रकारों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष डॉ विपिन चंद्रा ने कहा कि अगर इसमें शिथिलता बरती जाती है और पत्रकार को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन प्रदेश स्तर पर होगा।
उन्होंने इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करने की बात कही। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नगर अध्यक्ष अंकित शाह,नगर उपाध्यक्ष जाकिर अंसारी,कोषा अध्यक्ष सौरभ बजाज,नगर महामंत्री संजय प्रसाद,समी आलम, शैलेंद्र भंडारी, पंकज सक्सेना,मुकेश सक्सेना,अब्दुल मलिक,हसीन अहमद,शैलेंद्र भंडारी, दीपक अधिकारी,समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे