ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बनभूलपुरा
हल्द्वानी से बड़ी खबर पुलिस और स्थानीय लोग आमने-सामने पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने संभाला मोर्चा
13 लोगो को कोरेंटइन को लेकर पुलिस और 8 नंबर के लोगो की हुई बहस ।
पूरा मामला 8 नंबर बनभूलपुरा का है । जहां पर कोरेंटइन को लेकर मैजूद लोगों और पुलिस प्रशासन मे छिड़ी बहस जिसको लेकर जनता ने मचाया उत्पात पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा समझाने पर भी नहीं हुए राजी।
2 घंटे तक चली बहस । जैसा कि आपको बताते चलें यह पूरा मामला बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ का है जहां पर 13 लोग जमात के संपर्क में आऐ थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची जनता ने किया विरोध
पुलिस प्रशासन के बढ़ते बल को देखकर मौके से भागते नजर आए गनीमत रही कोई भी बड़ी घटना नही हो सकी। पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा समझाने पर मामला हुआ शांत मामला शांत होने पर स्थानीय पुलिस एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव,एसओ, सीओ, अन्य आला अधिकारियों ने डोम कैमरा से किया पूरे क्षेत्र का फ्लैग मार्च ।