हलद्वानी मंडी के अंदर सामाजिक दूरी का दृश्य ,गिरीश चंद्र दीप चन्र्द की फार्म की सामने किस तरह लोग खड़े है और आखिर आज कहा गई मंडी के वो पि आर डी के जवान
कुमाऊ की लाइफलाइन कही जाने वाली सब्जी मंडी और अनाज मंडी जो पूरे कुमाऊं ही नहीं पूरे एशिया में सब्जी वा अनाज सप्लाई करती है उक्त में किस तरह लॉकडॉन का पालन हो रहा है आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं यह केवल पहली बार नहीं है सुबह 3:00 बजे से आए दिन यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था

तमाम बार इसकी की शिकायतें की जा चुकी है जिसमें जिला प्रशासन और मंडी सचिव से इसकी शिकायतें फोन पर कर दी गई लेकिन फिर भी सुसज्जित बनाने के लिए जितने भी इनके निरीक्षक हैं सतर्क नहीं है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि संक्रमण फैलने के आसार हैं जैसा कि कुछ समाचार पत्रों में भी पढ़ने को मिला है कि कुछ लोगों के और आढ़तियों के की जांच की जा रही है और तो और हल्द्वानी मंडी में तमाम कूड़ा बीनने वाली महिलाएं आए दिन सुबह 3:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक देखी जा रही है एक तरफ पहाड़ के किसान और व्यापारियों को आने पर पूर्णतया प्रतिबंध है दूसरी तरफ इस तरह कूड़ा बीनने महिलाओं को प्रवेश दिया जा रहा क्या उत्तर सही है यदि भविष्य में मंडी सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी में किसी प्रकार का संक्रमण रोगी कोई पाया गया उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? आखिर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मंडी के प्रति सतर्कता नहीं बरत रहा है ऐसी स्थिति में हल्द्वानी सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी का बंद होना लाजमी है
