हल्द्वानी लॉक डाउन के चलते अपर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने वनभूलपुरा के लोगो की परेशानी देखते हुए।13 बैंकों के नंबर जारी किए है ।
जिनसे आम जनता आसानी से घर बैठे पैसे मंगा सकती है। जनता की आने जाने की समस्या को देखते हुए बैंको के नंबर जारी किए हैं ।
1- स्टेट बैंक
9411119235
2-पंजाब नेशनल बैंक 9759672645
3-नैनीताल बैंक 7055101510
4-आरआरबी ग्रामीण बैंक
9536608035/7302704603
5-यूनियन बैंक 9736297221
6-एन०ओ०सी० बी० 8192903219
7-ओ०बी०सी०
8273375403
8- केनरा बैंक 9149011172
9-बैंक ऑफ बड़ौदा
8477009606
10-श्री महेंद्र नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक रेलवे बाजार हल्द्वानी 8192903202
11-श्री सी एस परगाई मास्टर हल्द्वानी 9411594675
12-श्री ऋषभ जोशी शाखा डाकघर इंदिरानगर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 9027435772
13-श्री देवाशीष जोशी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 7830922304
आप बैंकों के नंबर जिस पर कॉल कर घर बैठे पैसा निकालने को कह सकते है। अपनी बैंक को फोन कर आप को बताना होगा। जिसके बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से बैंक का कर्मी आपके घर आकर आपको धनराशि देंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बी सी कर्मचारी के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जाएगी ।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का भुगतान इनेबल पेमेंट सिस्टम
(ए०ई०पी०एस०) से आधारित है।