हल्द्वानी बनभूलपुरा में लगाया कर्फ्यू मुख्यमंत्री उत्तराखंड का फैसला
हल्द्वानी सोमवर को कोरोना वायरस के चलते जहां शासन प्रशासन ने बनभूलपुरा को रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है ।जिसके चलते कोरोना वायरस के मामले ना बढ़ सके जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी तरीके से कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है।
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रेड अलर्ट बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने का सरकार द्वारा फैसला लिया गया है । जिससे इंसानी जिंदगी से कोई खिलवाड़ ना हो जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बनभूलपुरा को कोरोना हाॅटस्पाट चिन्हित करते हुये पूरा बनभूलपुरा में लॉक डाउन है।
जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे कर्फ्यू के समय मे अपने घरों से बाहर ना निकलें। शासन व प्रशासन का उददेश्य है। कि कोरोना संक्रमण से कोई व्यक्ति एवं समुदाय प्रभावित ना हो पाये। आप को बताते चलें । प्रशासन का पूरा प्रयास है कि वलभूलपुरा के लोगों को सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन,दूध,दवायें, सब्जी,फल,आदि पहले की तरह उपलब्ध कराऐ जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय का पूरा अनुपालन कराया जायेगा।साथ ही क्षेत्रवासियों से पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इससे पूर्व सर्किट हाउस में आयुक्त कुमायू डा0 नीरज खैरवाल तथा डीआईजी जगत राम जोशी ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।