प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को दिल से स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थाली,और ताली बजाकर कोरोना को बाय-बाय करने के लिए चेताया कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए 1 दिन का जनता कर्फ्यू का दिखाई दिया
असर बाजार क्षेत्र पूर्णता हुआ बंद प्रशासन द्वारा खुली दुकानों का काट रहे कोर्ट चालान और साथ ही हो रही कानूनी कार्यवाही । आज पूरे बाजार में पूर्ण रूप से हल्द्वानी बाज़ारो में सन्नाटा देखने को मिला है।
पूरे उत्तराखंड में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर सभी जगह लोगों ने थाली, घंटी, शंख और ताली बजाकर कोरोना को बाय-बाय करने के लिए चेताया
जिसको देखकर लगा कि लोग कोरोना को लेकर कितने जागरूक हैं ।कोरोना वायरस से बनी संकट की स्थिति के बीच देश आज एक अनूठे महायज्ञ का साक्षी बनने को तैयार है। रविवार सुबह सात से रात नौ बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ के 14 घंटे आपके परिवार, शहर और पूरे देश के लिए बेहद अहम है। 11 घंटे होने को है
जनता पूरी तरीके से घरों में पैक इसलिए पूर्ण रूप से इसका समर्थन कर इस दौरान आपका संयम महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।
रविवार को जनता ने कर्फ्यू का उत्तराखंड में अभूतपूर्व असर है। कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में उत्तराखंड का जनमानस दिल से जुटा हुआ है। लोगों के अंदर काफी जागरूकता है देखने को मिली सभी अपने अपने घरों में रहे कोई भी बाहर नहीं निकला इक्का-दुक्का लोगों का निकले तो पुलिस प्रशासन ने उनको घर में जाने के लिए अपील कर उनको घर वापस भेजा
पूरे उत्तराखंड में और पूरे देश प्रदेश से लेकर दूर दराज के गांव तक सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने खुद को घरों तक सीमित रखा है। बाजार स्वत: स्फूर्त बंद हैं। सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है।
कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे हैं। उत्तराखंड में हीरोकार्प मोटर ने 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया। व्यापार मंडल और सर्राफा बाजार ने 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं, सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने के लिए ज़रूरी है कि प्रदेश की जनता घरों में रहे और सरकार का सहयोग करें। प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है
और सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाक़ी सभी सेवाएं स्थगित कर दीं गयी हैं। खाद्यान्न और स्वास्थ्य ज़रूरतों का ध्यान रखा जाएगा। पूरे उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू का सुबह सात बजे से ही असर दिखने लगा।
सड़कें सूनी पड़ रखी है। मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 6:30 पर खुलने वाली कई दुकानें बंद रहीं। मुख्य बाजार ,चौक बाजार,रेलवे बाजार,रोडबेज ट्रांसपोर्ट नगर,नवीन मंडी,पूरे भारत में दिखा व्यापक असर जहां पूरे भारत में जमावड़ा रहता है, लेकिन आज कोरोना वायरस को लेकर यह सुनसान पड़ा है। सुबह चार बजे से खुलने वाली चाय नाश्ते की दुकानें भी बंद पड़ी हैं। बाजार में 20 साल से दुकानों में अखबार बांट रहे जनता कर्फ्यू के चलते बंद दुकान के बाहर बैठकर अखबार पढ़ते नजर आए। उधर, नैनीताल रोड कालाढूंगी रोड रामपुर रोड बरेली रोड 17 नंबर 8 नंबर चोरगलिया रोड सनी बाजार बुध बाजार रामलीला ग्राउंड मैन मुख्य बाजार बरेली रोड क्षेत्र मुख्य मार्ग पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर मुख्य मार्ग सूना नजर आया। लेकिन जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते यह हाईवे रविवार को वीरान दिखाई दिया। अब देखना यह है आने वाले समय में कोरोना वायरस कहां तक ओके 70 लोगों को परेशान करेगा जिसको लेकर शासन-प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है हर जगह सैनिटाइजिंग का हर जगह मास का वितरण किया जा रहा है
जिसको लेकर पूरे भारत में आकार मचा हुआ है अब सवाल यह उठता है कि इस बीमारी से लोगों को कैसे जागरुक किया जाए और कैसे बचाया जाए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखाई पड़ा रास्ते में दिखने वाले लोगों को रोककर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनसे बाहर निकलने का कारण पूछ रहे देखे गए अनावश्यक बाना घूमने की सलाह देते रहे बीच-बीच पूरे क्षेत्र में बनभूलपुरा क्षेत्र में सुशील कुमार थानाध्यक्ष पूरे दलबल के साथ मुस्तैद दिखे
और लोगों को जागरूक भी करते देखे गए वह दिन दूर नहीं जब खोराना बीमारी को इंडिया से भागने पर मजबूर होना पड़ेगा ऐसी ही जागरूकता अभियान हमारे पूरे देश में चलेगा तभी हमें इस बीमारी को भगाने में आसानी मिलेगी हम स्वस्थ रहेंगे तब ही भारत स्वस्थ रहेगा