हल्द्वानी मे बनभूलपुरा के कर्फ्यू के लिए पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स
हल्द्वानी आज मंगलवार को बनभूलपुरा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की एंट्री हल्द्वानी मे हो चुकी है बता दें कि कल 13 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बनभूलपुरा को रेड जोन घोषित करके यहां कर्फ्यू का आदेश दिया था जिसके लिए फोर्स मंगानी सुनिश्चित हो गई थी!
इसलिए प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा के कर्फ्यू के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की डिमांड की गई थी जिसको 14 अप्रैल को 2:00 बजे पहुंचना था वह अपने निर्धारित समय पर 2:00 बजे पहुंच गई और रामपुर रोड से आते हुए सरगम होल पर रुकी जहां पूरी फोर्स पर सैनिटाइज की बौछारें मारी गई!
और उनकी बसों और गाड़ियों को भी सेनेटाइज किया गया इसके बाद वह गाड़ियां आगे की ओर बढ़ी।
बता दें कि प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स के रुकने का इंतजाम एक बरेली रोड के बैंकट हॉल मे किया है अब वहां पहुंचने के बाद यह बनभूलपुरा मे अपनी कमान संभालेंगे
अब जल्द ही बनभूलपुरा में जल्दी ही रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी जाएगी