रिपोर्टर – शाहनवाज मलिक

हल्द्वानी शहर में सुबह से ही उमस भरी गर्मी से बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई मौसम विभाग का कहना था कि 13 जून को बारिश की संभावना है प्री मानसून अभी उत्तराखंड पहुंचा नहीं 15 जून से बरसात लग जाती है अचानक सुबह से ही तेज धूप से लोगों को जो भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था
वह बहुत गर्मी का एहसास दिला रहा था जिससे लोग पसीने में तर बतर दिखाई दे रहे हैं थे आज बाजार सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे खुलने के कारण लोगों ने बाजार की तरफ रुक किया लेकिन अचानक बारिश आ जाने के कारण बाजार में अफरा-तफरी मचती हुई दिखाई दी।
जिससे बाजार पूरा खाली हो गया जिसको जहां जगह मिली वह वहां बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया। हल्द्वानी के रामपुर रोड, कुसुम खेड़ा, गौलापार, गोला पुल, पर तेज बौछारो के साथ बारिश हुई जिससे गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली
।
