हल्द्वानी विधानसभा ए.आई एम.आई.एम प्रत्याशी हाजी अब्दुल मतीन ने तीन ऑफिसो का धमाकेदार जन समर्थन के साथ किया उद्घाटन
संवाददाता समी आलम हल्द्वानी
हल्द्वानी में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर है।AIMIM एआईएमआईएम से चुनाव लड़ रहे हल्द्वानी विधानसभा प्रत्याशी
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपना चुनाव प्रचार किया तेज, जोरो जोरो से चलाए जा रहे इसी क्रम में आज बनभूलपुरा में एक आफिस लाइन नंबर 18 में और दूसरा आफिस ताज मस्जिद पे तीसरा, आफिस इंद्रानगर मै चौथा ऑफिस गोपाल मंदिर के पास AIMIM के प्रत्याशी, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी जी ने तीन ऑफिस का धमाकेदार जन समर्थन के साथ उद्घाटन किया।
और आस पास के लोगो ने उनका जबरदस्त तरीके से खैर मध्यम क्या साथी ऑफिस को गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया। साथ ही हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ज़िंदाबाद के नारे लगाए।