हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश अपनी स्वर्गीय माता जी के किले को बचाने में कामयाब रहे हैं। जीत के साथ ही सुमित परदेस अपनी माता जी को याद करके भावुक नजर आए।
7818 से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी जोगेंद रौतेला को चुनाव हरा दिया है वही सुमित ह्रदयेश ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और तमाम बड़े पदाधिकारियों और शीर्ष नेतृत्व को दिया है और इस दौरान वह अपनी मां स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को याद करके भावुक होकर अपनी माता जी के बचे हुए कामों को पूरा करने का जनता से वादा किया है
सुमित हृदेश ने बोला है जिस तरीके से मुझे यहां की जनता ने आशीर्वाद और प्यार दिया है उनका यह एहसान में विधायक बनकर चुकाऊंगा