हाईवे के गड्ढे बने बड़ी दुर्घटना का कारण
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी काठगोदाम मेन हाईवे का खड्डा बना जान का दुश्मन आज शाम 6:00 बजे हेमंत गोनिया काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे अपनी बाइक हौंडा शाइन से अंधेरी में वह खड्डा नहीं दिखा वहां पर झंडा भी लगाया हुआ था हेमंत गोनिया बाइक से गिरे और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह खुद भी चोटिल हो गए मेन रोड पर ट्रक के नीचे आ गए थे आज बाल-बाल बचे उसके बाद एक बुलेट वाला जो व्यक्ति भी वहां पर गिरे उन्हें भी काफी चोट आई कई लोग चोटिल हो चुके हैं इस जगह पर विभाग बेखबर है यह स्थान काठगोदाम पुराना आरटीओ ऑफिस के सामने मेन रोड पर खड्डा बना हुआ है स्थानीय निवासी धर्मेंद्र तिवारी का कहना है यहां पर कई लोग चोटिल हो चुके हैं विभाग को कई बार इस खड्डे को भरने को कह दिया गया है लेकिन विभाग किसी बड़ी अनहोनी घटना की और देख रहा है
