हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के वेतन का
रिपोर्टर, युसूफ वारसी
हल्द्वानी मे रोडवेज कर्मचारी यूनियन द्वारा दायर रिट याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल माननीय मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच में सुनवाई हुई शासन एवं परिवहन निगम के माननीय अधिवक्ता द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया की मई माह का वेतन 2 सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा

यूपी के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे में केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन निगम को संपत्तियों का बाजार मूल्य भुगतान न होने पर माननीय न्यायालय द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधिवक्ता को गंभीरता पूर्वक केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार कार्यवाही हेतु 2 सप्ताह का समय दिया गया अन्यथा 2 सप्ताह बाद उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध निर्णय करने का आदेश दिया गया हरिद्वार रोड देहरादून स्थित कार्यशाला की भूमि के संबंध में माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप 100%कामयाब हो चुकी है
वेतन के संबंध में लगातार शासन से धन उपलब्ध कराने हेतु रिट याचिका की सुनवाई जारी रहेगी विशेष श्रेडी संविदा कर्मियों के नियमितीकरण एवं समान काम समान वेतन का बिंदु सुनवाई हेतु अवशेष है जिसमें भविष्य में सुखद निर्णय आने की संभावना है कर्मचारी यूनियन आपके सहयोग से सदैव निगम एवं कर्मचारियों के हित में समर्पित एवं क्रियाशील है ( धन्यवाद )
