हाई स्पीड टैम्पो चला रहे क्षतिग्रस्त वाहन से बचने वाला मिनी टेम्पो चालक
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी में प्रातः 9,30 बजे श्रीअग्रवाल धर्मशाला के निकट रामपुर रोड में एक नाबालिग टेंपो चालक के द्वारा अत्यधिक तेज गति से टेंपो चलाते हुए मैजिक वाहन को किया क्षतिग्रस्त किया नाबालिक टेंपो चालक हुआ फरार जानकारी के मुताबिक टेंपो संख्या यूके 04 TB 1432 टैम्पो स्वामी का नाम सैफ अली रहमान है
लेकिन तेज रफ्तार टेम्पो एक नाबालिग चालक द्वारा चलाया जा रहा था जिसमें पुलिस द्वारा दिया गया टोकन नंबर 1. टैम्पो अग्रवाल धर्मशाला के सामने वाहन क्षतिग्रस्त वाहन से टकरा गया जिसके बाद नाबालिग टेम्पो चालक टेम्पो घटना से भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन दूसरी तरफ नाबालिग टेंपो चालक वहां से भागने में सफल रहा।
