रिपोर्ट मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी देर रात वन निगम डिपो के गेट नंबर दो में प्रभागीय लैगिंग प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम पूर्वी कालाढूंगी के कार्यालय में देर रात आधा दर्जन हाथियों का झुंड वन डिपो में घुस गया। हाथियों ने फाइवर से बने कमरों में घुसकर तोड़फोड़ की। वहाँ मौजूद एक चौकीदार कर्मचारी ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। इससे पहले यह हाथियों का झुंड हुड़किया के जंगल से निकलकर मेन हाइवे रोड पर खड़ा रहा जिसमे आधा घँटे तक मार्ग का अगवान बंद रहा रोड में गाड़ियो में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया यह हाथियों का झुंड बम पटाको की आवाज से वितक्कर रोड में आ गया फिर वन डिपो में जा घुसा वहा फायबर से बने विकास निगम का कार्यालय में हाथियों ने लोहे के चैनल गेट तोड़कर अनदर जा घुसा वहा रखे कंप्यूटर मेज कुर्सी अलमारी जरूरत के सरकारी कागजात को खुर्द बुर्द कर तहस नहस कर दिया हाथियों ने कार्यालय के चारो और से फायबर से बने दीवारों को तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। वन विकास निगम के डीएलएम आंनद कुमार ने बताया कि कार्यालय के अंदर सभी कमरों में घुसकर हाथियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। गनीमत ये रही कि किसी जान का नुकसान नही हुआ उन्होंने बताया मॉल का करीब लगभग 10 से 15 लाख का नुकसान का अनुमान है। वहीं रात में चौकीदार कर्मचारी ने भाग कर जान बचाई। इसके बाद कर्मचारी ने अपने उच्चधिकारियों को इस घटने की पूरी जानकारी दी जिनके बाद सुबह मोके पर अधिकारियों ने घटनास्थल पहुँचकर मौका मोइना किया।