ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
हिंदुस्तान के मशहूर शायर राहत इंदौरी की याद में कल रात अमीर बैंकट हॉल बहेड़ी मैं यादें राहत नाम से एक मुशायरा
मुशायरा/नशिस्थ हुई जिसमें अंतरराष्ट्रीय सायरा शाइस्ता सना और स्थानीय शायरों ने अपना कलाम पड़ा प्रोग्राम में अंतरराष्ट्रीय सायरा शाइस्ता सना के अलावा अकील जाफरी गुलरेज चीना, राशिद वावा, इकवाल शेरी, आदि शायरों ने अपने कलाम पड़ा मुशायरे की सदारत इस्लाम अहमद इस्लाम एडवोकेट ने की, मुशायरे के कनवीनर बबलू अमीर रहे और संचालन अकील जाफरी ने किया

मुशायरे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया मेहमान सायरा शाइस्ता सना ने बताया कि राहत इंदौरी उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते थे इसलिए वह राहत इंदौरी के नाम पर होने वाले प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अपने आप को रोक ना सकी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बहेड़ी की टीम ने राहत इंदौरी की उर्दू अदब की खिदमआत को देखते हुए उनके इंतकाल के बाद पूरे भारत में सबसे पहले राहत इंदौरी की याद में यह पहला मुशायरा कराया
सभी शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पड़ा जिससे सभी श्रोताओं ने बहुत खूबसूरती के साथ सुना सभी लोगो ने आए हुए शायरों को खूब दाद दी ,
अमीर बैंकट हॉल में हुए इस मुशायरे में सलीम रहवर हाजी सईद गोल्डन वसीम आईडिया अलीम पप्पू हाजी मोहम्मद रजा हाजी इश्तियाक बबलू अमीर हाजी इरशाद मिलन, वासिफ संगम शाह और शहर के कई अन्य सम्मानित लोग शामिल हुए।
वसीम आईडिया वा सलीम रहवर ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया वासिफ संगम लहीक शेरी वा तय्यब, नाजिम ने व्यवस्थाएं संभाली, रात 12 बजे के लगभग मुल्क की सलामती की दुआ के साथ महफ़िल का समापन हुआ।
