
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी । हिंदू युवा वाहिनी
की और से बुधबार को रामलीला ग्राउंड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में शोसल डिस्टेंसीग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर रक्तदान किया। इस दौरान 25 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ। रामलीला परिसर में आयोजित शिविर में हिन्दू युवा वाहिनी के कुमाऊँ प्रभारी मयंक गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह बिष्ट द्वारा रक्तदान करने बालो का पूरा सहयोग किया गया।इस मौके पर हलद्वानी बेस अस्पताल से आई डॉक्टर उषा भट्ट ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता। रक्तदान से स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा आयोजित इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह,जितेंद्र पाल,अनिल आर्या, नीरज बुधानी, आदि मौजूद रहे।बही शिविर में नगर सहित अासपास क्षेत्रों से भी लोगों ने शामिल होकर रक्तदान किया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी मयंक गुप्ता ने भी रक्तदान कर इसका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमारे रक्तदान करने से कई लोगों की जिंदगियां बच जाती हैं। इसलिए हमें यह पुण्य कार्य करते रहना चाहिए। इसके अंत मे ब्लड डोनेश करने बालो मे आदित्य, भूपेंद्र, नीरज बिष्ट,तनुज रावत, करन मेहरा, दीपक मेहरा,अनिल आर्या, के अलावा दर्जनों लोगों व महिलाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया इसके बाद उनको ब्लड डोनेशन प्रमा पत्र भी दिए। इस मौके पर हलद्वानी बेस अस्पताल से आई डॉक्टरों टीम में डाक्टर उषा भट्ट, अंजली, गिरीश मोनी, दिलीप बिष्ट, राजेन्द्र, सुरेंद्र आदि डॉक्टर मौजूद थे।

