
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी हिन्दू युवा वाहिनी के कुमाऊ प्रभारी मयंक गुप्ता की अध्यक्षता में नलनी, मंगोली गांव में दर्जनों युवाओं ने संगठन में सदस्यता ली, पदाधिकारियों का गठन करते हुए योगेश को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया। जिला अध्यक्ष विक्रम कनवाल ने बताया युवाओं को पद एवं संगठन में सदस्यता दी गई, युवाओं ने बढ़ चढ़कर संगठन में सदस्यता ली, कुमाऊ प्रभारी गुप्ता ने पदाधिकारियों से कहा कि हम सबको मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ना है, तथा अपनी आवाज और मांग शासन प्रशासन तक पहुंचानी है जिससे कि पीड़िता को न्याय मिल सके तथा अन्याय को किसी प्रकार रोका जा सके हम सभी को एकत्र होकर कार्य करना है हर मुद्दे पर आवाज उठानी है तथा संगठन में किसी भी प्रकार का जाति भेदभाव ना रखते हुए कार्य करना है, कानून हाथ में ना लेते हुए कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है, यदि कानून हमारी बात नहीं सुनता है तो इसकी भी बहुत सारी प्रक्रियाएं हैं लड़ने की, छोटा हो या बड़ा हो हर पदाधिकारी जनता को सम्मान देते हुए हर पदाधिकारी अपने पद की जिम्मेदारी की गरिमा समझते हुए कार्य करेगा आदि संगठन से जुड़े नियम व शर्तों के साथ समीक्षा की गई,।

