
कालाढूंगी हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए चलाए जा रहे वैक्सिनेशन प्रोग्राम में, कोविड-19 के कठिन दौर में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भांति कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई गई। 16 मई को वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाकर की गई। वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करने वालों में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट के शुभम बधानी समेत कई अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
लॉकडाउन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में हिमोत्थान संस्था द्वारा बेहतरीन काम किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के पश्चात् हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट के शुभम बधानी ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां एकदम दुरुस्त हैं। इस प्रकार की अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं कि वैक्सीन लगाने से शरीर को कोई नुकसान होता है अथवा व्यक्ति को चक्कर आ सकते हैं इत्यादि। वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और उन्होंने लोगो से अपील कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं।
वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन में यदि किसी को भी कोई समस्या आ रही हो तो हिमोत्थान द्वारा गांवों में नियुक्त किए गए वालंटियर्स से संपर्क किया जा सकता है अथवा हिमोत्थान के क्षेत्रीय कार्यालय से भी मदद ली जा सकती है।

