
कॉर्बेट बुलेटिन संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी बढ़ते तापमान के बाद जलसंकट भी शुरू हो गया है।हुड़किया चौड़ गांव का ट्यूबेल खराब हुए तीन दिन से ज्यादा हो गया है। नगर वार्ड सात के लोगो को इसी ट्यूबेल से पानी मिलता है लगभग तीन दिन से ट्यूबवेल खराब होने के कारण लोग परेशान हैं। कुछ लोगो में चर्चा है कि भू जलस्तर गिरने से ही ट्यूवबेल की मोटर खराब हुई होगी। गांव सहित वार्ड सात में पानी की किल्लत होने से लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान पानी की परेशानी न हो इस लिए वार्ड सात के सभासद हरीश मेहरा ने जल विभाग अधिकारियों को ट्यूबेल खराब होने की जानकारी देकर शीघ्र ट्यूबेल मरम्मत कार्य कराने की बात कही वार्ड सभासद हरीश मेहरा ने ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के बाद टैंकरों से पानी का वितरण भी वार्ड में कराया है। इस भयंकर कोरोना वाइरस में लोग टेंकर के पानी का ही सहारा ले रहे है तीन दिन से ट्यूबवेल खराब होने के कारण लोग परेशान हैं।इस कारण वार्ड व गांव में हर जगह टैंकरों से पानी की आपूर्ति विभाग कर रहा है।

