
रिपोर्ट मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल भी 18 दिनों से हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती रहे 18 दिन पूर्व वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से हो अस्पताल में भर्ती रहे आज प्रमुख रवि कन्याल कोरोना की जंग जीतकर को हराने के बाद अपने घर पहुँच गए उन्होंने सभी लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह अपना और अपने परिवार का बहुत ज्यादा ख्याल रखें क्योंकि हालात बहुत खराब हो रहे है बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है और समस्त हर एक नागरिक को अपने वैक्सीनेशन जरूर करा लेने के लिए अपील की प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि हॉस्पिटल में जब एक पेशेंट के रूप में एडमिट था तो डिस्चार्ज होने से पहले इतना जरूर महसूस किया। जिन लोगों ने भी वैक्सीनेशन कराया हुआ था उन्हें कोरोना तो जरूर हुआ लेकिन उनकी स्थिति गंभीर नहीं हुई इससे यह प्रतीत होता है की वैक्सीनेशन एक दीवार है जो गंभीर होने की स्थिति से बचाती है।उनके सामने ही 18 दिन में वैक्सीनेशन के मरीज ठीक डिस्चार्ज होकर घर जा चुके। इसलिए कृपया समस्त हर एक नागरिक और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों वासियों से अपना और अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराने की अपील की। जो लोग ठीक हो रहे है उन्होंने उनसे भी अपील की है पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करे। उन्होंने कहा कि आज मेरा दूसरा जन्म हुआ है मौत के मुंह से बचकर आया हूँ अब पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद लोगो की सेवा करंगे उन्होंने अपनी टीम को ब्लॉक के सभी ग्रामसभा में सेनिटाइजर व मास्क का वितरण करा रहे है और अपनी और से निशुल्क एम्बुलेंस भी ब्लॉक में लगाई गई है जैसे ही ब्लॉक प्रमुख रवि अस्पताल उपचार कराकर जब कोरोना को मात देकर अपनी घर पहुँचे तो लोगो ने उनका का जबरदस्त और भव्य स्वागत किया।

