मृतक युवक फाइल फोटो
होटल कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या
डेस्क कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी काठगोदाम गुरुवार की शाम 31 साल के अमित कुमार को अज्ञात हमलावरों ने घर के पास सीने में गोली मार कर हत्या कर दी । काठगोदाम चांदमारी का रहने वाला है युवक अमित कुमार , मौके पर पुलिस पहुंची युवक को बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी लाया गया ।
हॉस्पिटल में चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया । लंबे समय से अमित का पत्नी से चल रहा है विवाद।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । विवाद हो सकता है हत्या का कारण, घटना की जांच में जुटी काठगोदाम पुलिस।
