
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित होली मिलन एवं संगीत संध्या कार्यक्रम
श्रीरामलीला मैदान हलद्वानी में होली की पूर्व संध्या पर श्री अग्रवाल सभा हल्द्धानी के द्वारा 27 वा होली मिलन एवं संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसका शुभारम्भ नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश,बंसीधर भगत,प्रकाश चन्द्र हर्बोला एवम अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया
इस मौके पर अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के द्वारा इन्दिरा हृदेश,बंसीधर भगत,प्रकाश चन्द्र हर्बोला का पुष्पगुच्छ दे व माला पहना भव्य स्वागत किया गया
कार्यक्रम में स्कूली एवम डांस एकेडमी के बच्चो के द्वारा रंगारंग शानदार प्रस्तुतियां की गई
जिसमें होली,देश भक्ति,स्वच्छता के संदेशों को गीतों के द्वारा बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही इन्दिरा हृदेश व बंसीधर भगत ने सफल आयोजन के लिऐ अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एक आयोजकों को बधाई दी
और साथ ही समस्त प्रदेश व नगर वासियों को होली की शुभकामनायेँ भी दी
कार्यक्रम मे इन्दिरा हृदेश,बंसीधर भगत,प्रकाश चन्द्र हर्बोला, रेनू अधिकारी ,राजेश अग्रवाल,भगवान सहाय,राजीव अग्रवाल,सीमा देवल,पीयूष गोयल, तरुण बंसल, आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल,आवेश गर्ग द्वारा किया गया
