
कॉर्बेट बुलेटिन संपादक
मुस्तज़र फारूकी
मिलन समारोह की रही धूम

कालाढूंगी हल्द्वानी होली के एक दिन पहले नगर में मिलन समारोह की धूम रही। जिसमें हर आम व खास होली के रंग में सराबोर दिखे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विधायक बंशी धर भगत हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में कई गणमान्य लोग शरीक हुए।

यहां करीब तीन घंटे तक चले इस होली मिलन समारोह में शहर के कई दिग्गजों का जुटान हुआ। जिसमें भाजपा, सहित कई दलों के नेता व कार्यकर्ता शरीक हुए और सबों को होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक बंशी धर भगत ने कहा कि होली प्रेम व आपसी भाईचारे का त्योहार है। जिसमें सम्पूर्ण बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाने का संकल्प लेना है।

यही एक त्योहार है जिसमें सभी के बराबर की भागीदारी होती है। होलिका दहन का भी यही उद्देश्य है। मिलन समारोह में लोगो को बधाई देते हुए विधायक बंशी धर भगत ने प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली व तरक्की की कामना की। मौके पर लोगों ने होली के गीत पर ठुमके लगाकर जमकर जश्न मनाया।

इसके अलावा नगर के तमाम स्कूलों में परीक्षा के साथ होली की छुट्टी हो गई। जहां छुट्टी के साथ ही बच्चों ने जमकर गुलाल उड़ाया और छात्र व शिक्षकों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। स्कूल परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर भी बच्चे एक दूसरे को गुलाल लगाते रहे। इस तरह एक दिन पहले शहर में होली का रंग पूरी तरह चढ़ चुका है। हर आम व खास होली की तैयारी में जुट गया है।
