
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीतालजारी किया पुलिस ने गोपनीय सूचना के लिए नंबर नशे खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं नशे की रोकथाम हेतु नशा करने /कराने वालों तथा स्मैक,चरस, व अवैध शराब की तस्करी करने वालों की सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जारी किया गया मो.न. 7519052905/ 9719291929 मो० न0 पर आयी शिकायत पर कल दिनांक 01/03/2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम उ०नि० संजीत,कानि० अनिल शर्मा, कानि० घनश्याम ,कानि० बसंत, कानि०एहसास के द्वारा केमू स्टेशन पर छापा-मारी की गई छापा-मारी दोराने बिष्ट रेस्टोरेंट्स व लाला भोजनालय में शराब पिलाई जा रही थी , रेस्टोरेंट्स स्वामी अनुराग जैसवाल पुत्र स्व० संजय कुमार निवासी किदवईनगर बनभूलपुरा व सुमित आर्या पुत्र मोहन राम आर्य निवासी हल्दूचौड लालकुआं को बिना लाइसेंस शराब पिलाने में गिरफ्तार किया गया ।
दोनों रेस्टोरेंट्स से 22 पव्वे ऐटपीएम और 08 डिस्पोजल गिलास बरामद हुए । पीने वालों का police act में चालान किया गया । दोनों अभियुक्त-गणो के विरुद्ध Fir no.-58/20 धारा60/21Ex. Act Fir no.-59/20 धारा60/21Ex.act पंजीकृत किया गया । दोनों रेस्टोरेंट्स को साथ ही सीज भी किया
(2) स्मैक लेने की संदिग्ध सूचना पर तीन संदिग्धो को पकड़ा


















