हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला उप निरीक्षक कुसुम रावत, कांस्टेबल ललित मेहरा व कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह द्वारा युवक नन्हें खा पुत्र मुन्ने खा निवासी वार्ड नम्बर 23 एक मीनार की मस्जिद के पास इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को 02.10 ग्राम स्मैक व युवक नाज़िम पुत्र छोटे निवासी गफूर बस्ती वार्ड नम्बर 24 थाना बनभूलपुरा नैनीताल को 01.80 ग्राम स्मैक के साथ देर सायं इंदिरानगर ठोकर रेलवे पटरी से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवकों माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा।