10 दिन से सीवर लाइन चोक होने से, लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
नैनीताल हल्द्वानी नवाबी रोड भगवती निवास महिला महिला डिग्री कॉलेज के पास गली में सीवर की लाइन पिछले 10 दिन से बंद हो गई है जिससे सीवर का पानी और मल रोड रोड में आ रहा है । बड़ी बदबू आ रही है मोहल्ले वासियों का रहना दूभर हो गया हैऔर यहाँ के परिवार वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है इस गली में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट जी का भी ससुराल है
ससुराली भी परेशान है उन्हें भी अवगत करा दिया गया है विभाग अब तक नहीं पहुंचा इस गली में पानी की पाइप लाइन भी खो दी गई पानी की लाइन डाली गई गली में गड्ढा खोदकर पाइपलाइन डाली गई और खड्डे खुले छोड़ दिए यह हाल है विभाग का जल संस्थान और जल निगम का हेमंत गोनिया ने इस मामले को अजय भट्ट जी वह उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया है जल्द कार्रवाई होना संभव है