10.07 ग्राम स्मैक के साथ युवक पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्टर यूसुफ वारसी

हल्द्वानी बुधवार को सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 कॄपाल सिंह, आरक्षी मुन्ना एवं आरक्षी परवेज थाना बनफूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान शनिबाजार रोड़ बरसाती तिराहे बनभूलपुरा से अभियुक्त आरिफ पुत्र मुमताज निवासी मुड़िया थाना बहेड़ी हाल किरायेदार रिजवान चैनल गेट वार्ड नं 14 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, उम्र-30 वर्ष के कब्जे से 10.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई ।
उपरोक्त अभियुक्त को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
युबक ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक इकबाला निवासी उजालानगर हाल निवासी बहेड़ी से लेकर आना बताया गया और फ़ोन से सम्पर्क कर माल लेने जाना बताया गया । सह-अभियुक्त इकबाला को मुकदमा उपरोक्त में वांछित किया गया युबक आरिफ के आपराधिक इतिहास के सम्बंध में थाना बहेड़ी से जानकारी ली जा रही है, इकबाला पूर्व में जेल जा चुका है मकान मालिक रिजवान का पुलिस एक्ट में चालान किया गया ।














