100 बिस्तर के बीमा अत्याधुनिक हॉस्पिटल का एक कदम बढ़ा, हुआ भूमि पूजन
जिला बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली 25 अक्टूबर केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने आज ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम’ (ई एस आई सी ) के 50 करोड़ रुपये की लागत बाले 100 बिस्तर के अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन सी बी गंज, बरेली के बंद पड़े आई टी आर के प्रांगण में किया। यह देश का पहला कर्मचारी राज्य बीमा निगम का ‘मॉडल हॉस्पिटल’ भी होगा। जो 15 महीने में बनकर तैयार होगा।
बरेली में ई एस आई सी के मेडिकल कॉलेज की लंबे समय से पत्रकार निर्भय सक्सेना मांग कर रहे थे। सांसद रहते संतोष गंगवार जी ने भी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर श्रममंत्री मल्लिकार्जुन खडगे तक को पत्र भी लिखे और संसद में भी प्रश्न रखे। बरेली जैसे निजी अस्पताल के गढ़ में उच्चीकृत सरकारी चिकित्सा सुविधाओं का बड़ा अभाव लंबे समय से बना है। प्रदेश में बरेली मंडल ही एक मात्र मंडल है जहाँ आज तक सरकारी मेडिकल कॉलेज नही बन सका।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में श्रम मंत्री के नाते इस 100 बिस्तर के बीमा निगम के होस्पिटल का, लंबी अड़ंगेबाजी के बाद, भूमि पूजन हुआ। संतोष कुमार गंगवार जी ने बताया कि इस हॉस्पिटल में 10 रुपये के परचे पर आम लोगो को भी चिकित्सक परामर्श मिलेगा। पर इलाज के लिए उन्हें कुछ शुल्क सरकारी दर पर देना ही होगा।उन्होंने निर्माण में लगी कार्यदाई संस्थाओं से समय सीमा में हॉस्पिटल निर्माण को कहा। साथ ही कहा की अगले माह हॉस्पिटल के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी जी को आमंत्रित किया गया है। बीमा निगम के सदस्य डॉ केशव कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन भूमि दे तो बीमा निगम कैन्सर हॉस्पिटल भी बरेली में खोल सकता है। विधायक डॉ अरुण कुमार, विधायक दी सी वर्मा, मेयर उमेश गौतम ने भी अपने विचार रख कर इस हॉस्पिटल प्रोजेक्ट को बरेली की उपलब्धि बताया
कार्यक्रम का संचालन गुलशन आनंद ने किया। बताया कि लगभग15 महीनों के बन जाने के बाद यह अस्पताल अपनी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रारम्भ कर सकेगा। स्मरण रहे मोदी योगी की भाजपा सरकार श्रमिको, मजदूरों और सामान्य नागरिकों की सेवा में लगी है। इस अवसर पर मंडल आयुक्त रणवीर प्रसाद, जिला अधिकारी नीतीश कुमार,बीमा निगम के निरंजन कुमार, हरिओम प्रकाश, भाजपा के महानगर अध्यक्ष कुल मोहन अरोरा, पुरन लाल लोधी, रमेश जैन, अधीर सक्सेना, भुजेन्दर गंगवार, डॉ प्रमोद सक्सेना, प्रेमेंन्द महेश्वरी, डॉ विमल भारद्वाज, संभव शील, के बी अग्रवाल, सुरेश सुन्दरानी, मुकेश खटवानी, ललित अवस्थी, शहरोज, अनिल गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
