


ब्यूरो चीफ बरेली शादाब अली
बरेली के आंवला में एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो इफ्तिखार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया।पट्टे की भूमि पर कब्जे का विवाद निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत । वही पर ही उसका मुँह बंद करने के लिए कब्ज़ा कर रखे सख्श ने 10000 हज़ार की रकम देकर चुप करा दिया लेकिन मामले की खबर लगते ही पुलिस ने उसपर फोरना करए वाही की और अब उसको जेल भेज दिया जायेगा.
