105 ग्राम स्मैक के साथ युवक पुलिस की गिरफ्त में
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 दिवान सिंह बिष्ट, मनोज पाण्डेय एवं आरक्षी परवैज थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास बनभूलपुरा से युवक अनस ख़ान पुत्र फरमूद ख़ान निवासी सिरोलीकला थाना किच्छा जिला उधमसिहनगर, उम्र-27वर्ष के कब्जे से 105ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई ।युवक मोटरसाइकिल अपाचे से माल लेकर हल्द्वानी देने आ रहा था. युवक को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। युवक ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक असलम पठान निवासी दरूऊ किच्छा से लेकर आना बताया गया और फ़ोन से सम्पर्क कर माल लेने जाना बताया गया ।
