11 दिन में 4 स्मैक व 7 चरस तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस जी से कॉर्बेट बुलेटिन के संपादक जाकिर अंसारी ने पहुंचकर मुलाकात की,जिसमें थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस जी ने बताया। अभी 11 दिन ही ज्वाइन किए हुए हुए हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 4 स्मैक के और 7 चरस तस्कर के लोगो को गिरफ्तार कर 11लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जेल की हवा खिलाने भेज दिया है।

साथ ही जिस तरीके से बढ़ रहे अपराधों और बढ़ रहे समाज के नाश को करने वाली चीजें जैसे नशा,इसमें चरस को लेकर अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सट्टा खेल रहे लोग और खिलवा रहे लोगों के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाकर इन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाएगी। जैसा कि आपको बताते चलें एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा नशे को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है सभी थानों चौकियों को इस चीज के लिए हाई अलर्ट किया गया है किसी भी तरीके से किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस जी ने बताया उनके लिए बनभूलपुरा क्षेत्र नया क्षेत्र है साथ ही बनभूलपुरा का समस्त स्टाफ चेंज हुआ है और नया स्टाफ भी है जिसके चलते उनके साथ कोऑर्डिनेट कर सभी चीजों की जानकारी जुटाई जा रही है जल्दी ही सट्टा किंग इसमें और चरस के कारोबारियों के ऊपर जल्दी ही लगाम कसी जाएगी उनको किसी कीमत पर भी छोड़ा नहीं जाएगा। हम बात करें समाज को सुधारने की इसमें अहम भूमिका हमारी होती है अगर हम चाहे तो अपराध को बढ़ावा दें और अगर हम चाहे तो अपराध को समाप्त हुई कर सकते हैं इसीलिए सभी क्षेत्रवासियों से थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस जी ने अपील भी की है कि इसमें पूर्ण रुप से सहयोग देकर जानकारी दें जिससे हो रहे समाज में युवा पीढ़ी की बर्बादी को रोका जा सके
