11 दिन में 4 स्मैक व 7 चरस तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस जी से कॉर्बेट बुलेटिन के संपादक जाकिर अंसारी ने पहुंचकर मुलाकात की,जिसमें थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस जी ने बताया। अभी 11 दिन ही ज्वाइन किए हुए हुए हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 4 स्मैक के और 7 चरस तस्कर के लोगो को गिरफ्तार कर 11लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जेल की हवा खिलाने भेज दिया है।















