
संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। उत्तराखंड में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लाकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए समय सुबह 7 बजे से दोपह 12 बजे तक ही मार्किट खुलने के आदेश जारी किया है।अब दोपहर 12 बजे से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। जबकि रविवार को पूरी तरह ताला बंदी रहेगी ।शनिवार दोपहर 2 बजे को इसकी घोषणा होते ही सोमवार को बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।वैश्विक महामारी के संक्रमण की भयावहता को देखते हुए सरकार ने दोपहर 12 बजे के बाद लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इससे पूर्व मार्किट का खुलने का समय 2 बजे तक था। यह लाकडाउन दूसरे चरण में पहली बार 24 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के बाद लगाया गया है। अब लॉकडाउन 12 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति होगी लेकिन 12 बजे के बाद लॉकडाउन का आदेश की जानकारी पाते ही लॉकडाउन में सोमवार को सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोगों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर सामान की खरीदी की। इस दौरान कुछ लोग तो मास्क का उपयोग करते नजर नही आए और ना ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से मुख्य बाजार सहित मुख्य बस स्टैंड में अलाउंस कर लोगो के को भीड़भाड़ न करने की हिदायत दी और कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी । उनके बाद ही बाज़ारो में कुछ हद तक भीड़ कम हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढऩे के बावजूद लोगो की इस प्रकार की लापरवाही से फिर से कोरोना विस्फोट की आशंका से कोई इनकार नही किया जा सकता।
12 बजे के बाद लॉकडाउन की घोषणा की जानकारी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार रात को ही हो गई थी। लॉकडाउन की जानकारी होते ही सोमवार को बाजार में सैकड़ो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लॉकडाउन में मेडिकल सब्जी, फल, किराना दुकानों के भी बंद होने की आशंका है। लिहाजा, लोगों की सबसे अधिक भीड़ इन्ही दुकानों पर उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए बाजार में नजर आए। नगर की कई मेडिकल सब्जी व किराना दुकानों में तो ग्राहकों की इतनी अधिक भीड़ रही कि लोगों के लिए खड़े रहना तक मुश्किल हो गया है।

