13 बोतल गुलाब मार्का अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम कांस्टेबल अमनदीप व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा मुखबिर की सूचना पर युवक सचिन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी वार्ड नम्बर 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 30 वर्ष को 13 बोतल देशी मसालेदार गुलाब मार्का नाजायज शराब के साथ रात्रि समय करीब 23:40 बजे अलीशा होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर आबकारी अधिनियम मुकद्दमा दर्ज किया गया है। विवेचना एचसीपी चनी राम के सुपुर्द की गई है।
