13.2 ग्राम स्मैक के साथ चार अपराधी बनभुलपुरा पुलिस की गिरफ्त में
सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश पंत, आरक्षी एहसान, प्रकाश शर्मा एवं अमनदीप सिंह थाना बनफूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान चोरगलिया रोड़ रेलवे क्रासिंग के पास खोखे से अभियुक्त शादाब खान पुत्र मुन्ना ख़ान निवासी वार्ड 25 थाना बनफूलपुरा जिला नैनीताल, उम्र-22 वर्ष, मेहराज अली पुत्र मो हनीफ निवासी वार्ड 25 बनफूलपुरा, वसीम पुत्र इस्लाम निवासी गफुर बस्ती बनफूलपुरा तथा अमन कुमार पुत्र राज कुमार निवासी गफुर बस्ती थाना बनफूलपुरा के कब्जे से क्रमशः 3.7 ग्राम,3.1 ग्राम, 2.9 ग्राम व 3.5 ग्राम कुल 13.2 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई ।
उपरोक्त अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अभियुक्तगण ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक चिक्की नाम के लड़के से लेकर आना बताया गया और फ़ोन से सम्पर्क कर माल लेने जाना बताया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण चिक्की से माल लेकर बेचने हेतू पुड़िया बना रहे थे कि सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया ।
पुलिस टीम में शामिल रहे उo निo,रमेश पंत,एहसान,अमनदीप सिंह,प्रकाश शर्मा