14 लाख 86 हजार 500 के पुराने नोट किए बरामद
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान बरेली के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सीओ बहेड़ी के कुशल निर्देशन में जनपद बरेली के थाना शेरगढ़ पुलिस को सूचना मिली की बहेड़ी की तरफ से एक सफेद कार शाही की तरफ जा रही है क्षेत्र के पन बढ़िया बैरियल के निकट गन्ना सेंटर के पास उप निरीक्षक विकास कुमार अपनी टीम के साथ साथ ही सामने आ रहे एसओजी टीम के उपनिरीक्षक अब्बास हैदर ने गाड़ी को रोक लिया जिसमें पांच बैठे व्यक्तियों के पास एक बैग में रखें 14 लाख 86 हजार 500 पुराने नोट जो पहले बंद हो चुके थे यह बरामद किए थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया की आपराधिक इतिहास अब्दुल खालिक निवासी थाना अनवरगंज के गांव एकतीर काबाद जिला कानपुर, जमीर अहमद निवासी मोहल्ला टांडा कस्बा ब थाना बहेड़ी जिला बरेली, सुभाष जोशी दूधिया मंदिर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर विनय यादव नेहरू नगर थाना नजीराबाद कानपुर सिटी प्रह्लाद सिंह मानपुर पश्चिम रामपुर रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को मुकदमा अपराध संख्या 177 बटा 20 धारा 5a भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया. इस मौके पर एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र सीओ बहेड़ी रामानंद राय इंस्पेक्टर पंकज पंत बहेड़ी कोतवाली थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार शेरगढ़ मौजूद रहे ।
कर