


संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी।नगर में एक के बाद एक 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर में हड़कंप मचा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है बाजरो में लोगो की आवजाही भी बंद हो गई है लोग अपने खाने पीने के राशन जरूरी सामान के लिए बाहर निकल रहे है। बही वार्ड 3 व 4 5 के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। हर तरफ कोरोना की चर्चा है। लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है। बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को लोग अपने घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। एकाएक कोरोना का संक्रमण बढ़ने से प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं। नगर के के दो वार्डो को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां वार्डो में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित कर वहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।अब लोग कहीं आने-जाने से डर रहे हैं। फोन पर ही एक-दूसरे का हाल लिया जा रहा है। प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। लोगों को लग रहा है कि कोरोना अभी यहीं रुकने वाला नहीं है। इधर वार्ड चार के सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी ने कहा कि इस कोरोना संकट के बीच अब पानी की किल्लत से लोगो को जूझना पड़ रहा है वार्ड सभसाद फारूकी ने कहा कि अब नगर के वार्ड 3 व 4 में लोगो को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जल संस्थान से पीने के पानी की शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है
