15 वर्षीय नाबालिक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज प्रार्थिया माया देवी निवासी दुर्गा मंदिर द्वारा एक तहरीर अपनी पुत्री 15 वर्षीय के घर से बिना बताए कही चले जाने विषयक लाकर दी। जिसके आधार पर तुरंत नाबालिक की गुमशुदगी के शिकायत पंजीकृत की गई है। विवेचना एस आई संजय बोरा द्वारा की जा रही है। गुमशुदा के संबंध में जनपद में व जनपद के बाहर के समस्त थाने चौकियों में द्वारा वायरलेस सूचना प्रेषित कर दी गयी है।
