18 कुमाऊं रेजिमेंट ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 45 वां स्थापना दिवस
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
सीमांत क्षेत्र खटीमा के एक निजी सभागार में नव वर्ष के शुभ अवसर पर पूर्व सैनिकों ने 18 कुमाऊं रेजीमेंट का 45 वहां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके, राष्टगान और युद्ध गान गाकर किया गया। गौरतलब है कि कुमाऊं रेजिमेंट की स्थापना 1 जनवरी 1976 में हुई थी। रेजीमेंट का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। रेजिमेंट के जवानों ने देश की सेवा एवं देश की रक्षा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करती रही है।
इसी क्रम में आज खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, बनबसा व टनकपुर आदि क्षेत्र के सैनिकों के साथ नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा व खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत करते हुए सैनिकों की भूमिका और योगदान को याद किया । इस अवसर पर सैनिकों ने अपने अनुभव को व्यक्त किया। पूर्व सैनिक सूबेदार केसर सिंह ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए पल्टन को संदेश दिया कि हमारे सैनिक तरक्की करें, देश का नाम रोशन करें, अच्छा अवार्ड लें और सुखी रहें। वहीं खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सैनिकों के बीच में गर्व की अनुभूति होती है, सैनिक हमेशा सैनिक रहते हैं। उन्होंने 18 कुमाऊं रेजिमेंट की 45 वीं स्थापना दिवस पर समस्त सैनिकों को शुभकामनाएं दी।
