18 साल बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा बांध
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ दुनिया का बड़ा बांध बन कर हुआ तैयार 18 साल के लंबे समय के बाद बांध बनाने में ढाई लाख करोड़ की धनराशि से भी ज्यादा लगी है लागत 2.3 किलोमीटर लंबा 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है हुबेई मे प्रांत में यांची नदी पर बना है जोकि चीन का यह धाम अमेरिका के महान हो व डैम से 11 गुना अधिक बिजली पैदा कर सकता है इसमें 22400 मेगावाट ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता है यानी बिजली के उत्पादन में इसका कोई जवाब नहीं है
